डीजल नहीं देने पर सुरक्षाकर्मी की पिटाई
फोटो10 केबीआर 2 – पिटाई से घायल पचकौड़ी टोप्पो.संवाददाता, किरीबुरूसेल की बोलानी खदान में रखी ड्रील मशीन की सुरक्षा में तैनात किरीबुरू निवासी पचकौड़ी टोप्पो (55) की मंगलवार दोपहर 4-5 अज्ञात युवकों ने पीटकर जख्मी कर दिया. पचकौड़ी ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी की एक ड्रील मशीन की रखवाली कर रखा था. तभी मुर्गापाड़ा […]
फोटो10 केबीआर 2 – पिटाई से घायल पचकौड़ी टोप्पो.संवाददाता, किरीबुरूसेल की बोलानी खदान में रखी ड्रील मशीन की सुरक्षा में तैनात किरीबुरू निवासी पचकौड़ी टोप्पो (55) की मंगलवार दोपहर 4-5 अज्ञात युवकों ने पीटकर जख्मी कर दिया. पचकौड़ी ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी की एक ड्रील मशीन की रखवाली कर रखा था. तभी मुर्गापाड़ा के 4-5 युवक आये तथा डीजल या पैसे की मांग की. विरोध करने पर उसने मेरी पिटाई की. इस खदान में रखी मशीनों से निरंतर चोर डीजल की चोरी करते हैं. पिछले दिनों सीआइएसएफ के जवानों ने चोरी करने घुसे बोलानी के चोरों को जम कर पीटा. जिससे एक की मौत व एक घायल गया था. बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुकी है.