कैंपस में 55 छात्रों को लॉक किया गया
फोटोरायरंगपुर आइटीआइ.प्रतिनिधि, रायरंगपुरऔद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में छात्रों को स्वावलंबी बनाने में अग्रणी रायरंगपुर आइटीआइ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात आर्सेलर मित्तल धाम प्रोसेसिंग प्रावि द्वारा 5वीं बार कैंपस चयन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों फीटर विभाग के छात्रों के बीच कंपनी प्रशिक्षक मैनेजर लावण्य श्रीनिवासन तथा यांत्रिक विभाग अधिकारी पी गोपीनाथन ने कुल […]
फोटोरायरंगपुर आइटीआइ.प्रतिनिधि, रायरंगपुरऔद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में छात्रों को स्वावलंबी बनाने में अग्रणी रायरंगपुर आइटीआइ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात आर्सेलर मित्तल धाम प्रोसेसिंग प्रावि द्वारा 5वीं बार कैंपस चयन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों फीटर विभाग के छात्रों के बीच कंपनी प्रशिक्षक मैनेजर लावण्य श्रीनिवासन तथा यांत्रिक विभाग अधिकारी पी गोपीनाथन ने कुल 55 छात्रों को लॉक किया. उक्त चयनित छात्रों को दो माह की प्रशिक्षण अवधि में प्रथम वर्ष 8 हजार 250 रुपये मासिक तथा द्वितीय वर्ष 9 हजार 650 रुपये मासिक वेतन प्रदान किये जाने की जानकारी कंपनी प्रबंधन ने दी. इसके अलावा भोजन, आवास, आवागमन की सुविधा भी दी जायेगी. आर्सेलर मित्तल रानीपेट, तमिलनाडु कंपनी द्वारा विगत वर्षों में चार बार कैंपस का आयोजन कर सैकड़ों छात्रों को राजगार प्रदान कर चुकी है. रायरंगपुर आइटीआइ के कैंपस शिविर में संस्थान के प्राचार्य के शैलेश सिंह एवं सुदर्शन महतो, मृत्युंजय भुइयां, राजकिशोर प्रजापति, नवकिशोर खटुआ, कार्तिक महाकुड़, अंतर्यामी महतो, दीपक लोहार, अशोक चौधरी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौतप्रतिनिधि, रायरंगपुरबदामपहाड़ थाना क्षेत्र झोलडुंगरी चौक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त मंगलू जेराई (60), चंपाबालदा निवासी के रूप में की. मृतक जसीपुर से साइकिल पर अपने वाहन से घर जाने के दौरान दुर्घटना घटी. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर छानबीन कर रही है.