पहली नजर में ही पा लिया
वेलेंटाइन डे स्पेशल भूषण रैना-लता रैना लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के पूर्व एमडी भूषण रैना व इनकी पत्नी लता रैना की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई. इनकी शादी के 40 साल हो गये हैं, लेकिन साथ गुजारा हर पल स्पेशल होता है. शादी की सालगिरह पर विशेष आयोजन होता है, जिसकी जिम्मेदारी बच्चे उठाते हैं. […]
वेलेंटाइन डे स्पेशल भूषण रैना-लता रैना लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के पूर्व एमडी भूषण रैना व इनकी पत्नी लता रैना की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई. इनकी शादी के 40 साल हो गये हैं, लेकिन साथ गुजारा हर पल स्पेशल होता है. शादी की सालगिरह पर विशेष आयोजन होता है, जिसकी जिम्मेदारी बच्चे उठाते हैं. कश्मीर की वादियों में हुई पहली मुलाकात भूषण रैना व इनकी पत्नी लता रैना दोनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हैं. परिवार वालों के कहने पर भूषण रैना कश्मीर गये और वहां पहली बार लता रैना से मुलाकात की. श्रीमती रैना बताती हैं कि शादी से पहले होने वाली इस मुलाकात में उन्होंने एक-दूसरे को समझा. दोनों को एक दूसरे का व्यवहार पसंद आया. दोनों की रजामंदी से परिजनों ने इनकी शादी करवा दी. भूषण रैना बताते हैं कि उन्होंने श्रीमती लता को उनके व्यवहार और उनकी अच्छाइयों के साथ अपनाया. वे अच्छाइयां अब तक तनिक भी कम नहीं हुईं. परिवार का हिस्सा बन गयीं लताभूषण रैना बताते हैं कि शादी के बाद जैसे ही लता घर आयीं, परिवार का हिस्सा बन गयीं. अगर मैंने एक समय एमडी की भूमिका निभायी तो लता ने सीनियर एमडी की भूमिका निभाई. क्योंकि, एक कंपनी में काम करने के दौरान मैं परिवार को कम समय दे पाता था. ऐसे में लता भूषण ने ही जिम्मेदारी निभायी. बच्चों की सफलता में छिपी खुशियां रैना दंपती अपने-आप को काफी खुशनसीब मानते हैं. इनकी बेटी सोना ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से एमएस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन व फ्रांस में एमबीए किया है. बेटे मोहित ने एक्सएलआरआइ से ग्रेजुएशन किया. रैना दंपती बताते हैं कि शादी के समय मिलने वाली खुशी का एहसास हमेशा कायम रहता है.