मशहूर एक्टर, डायरेक्टर व सिंगर पियूष मिश्रा ने कहा
फोटो नेट से लगा लें. जून में रीलिज होगी बिन तेरे लादेन पार्ट 2 कहा, राजनीति से रहूंगा दूर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुलाल, दिल से, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, ब्लैक फ्राइडे, आजा नच ले, मकबूल, रॉक स्टार, द शौकिन्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले पीयूष मिश्रा एक्सएलआरआइ में […]
फोटो नेट से लगा लें. जून में रीलिज होगी बिन तेरे लादेन पार्ट 2 कहा, राजनीति से रहूंगा दूर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुलाल, दिल से, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, ब्लैक फ्राइडे, आजा नच ले, मकबूल, रॉक स्टार, द शौकिन्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले पीयूष मिश्रा एक्सएलआरआइ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को शहर पहुंचे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात-चीत की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रिलीज हुई बिन तेरे लादेन की सिक्वल बन कर तैयार है. जून में बिन तेरे लादेन पार्ट 2 रिलीज होगी. फिलहाल वे करण जौहर की फिल्म शुद्धि के लिए स्क्रप्टि लिख रहे हैं. श्री मिश्रा ने कहा कि फिल्म जगत में काफी संघर्ष है, लेकिन जो भी पूरी शिद्दत से इस क्षेत्र में काम करते हैं, उन्हें सफलता मिलती है. 13 जनवरी 1963 में ग्वालियर में जन्म लेने वाले पीयूष मिश्रा ने कहा कि उनका असली नाम प्रियकांक्ष शर्मा था, लेकिन जब वे दसवीं में पढ़ाई कर रहे थे उस वक्त खुद उन्होंने अपना नाम बदल कर पीयूष मिश्रा रख लिया. उन्होंने राजनीति के खुद को हमेशा दूर रखने की बात कही. कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, जनता को अरविंद से काफी उम्मीदें हैं.