चंपई ने किया नयी डिजाइनवाली कार का उदघाटन उमा 15
जमशेदपुर. स्टार ऑटोमोबाइल के मालिक एसएम हैदर द्वारा डिजाइन की गयी मारुति 800 का बुधवार को पूर्व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने उदघाटन किया. इस अवसर पर झामुमो नेता राजू गिरि, मोहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, विजय सिंह राणा, डॉ त्रिपुरा झा, बी शाह मौजूद थे. चंपई सोरेन ने कार में बैठकर साकची का एक चक्कर […]
जमशेदपुर. स्टार ऑटोमोबाइल के मालिक एसएम हैदर द्वारा डिजाइन की गयी मारुति 800 का बुधवार को पूर्व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने उदघाटन किया. इस अवसर पर झामुमो नेता राजू गिरि, मोहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, विजय सिंह राणा, डॉ त्रिपुरा झा, बी शाह मौजूद थे. चंपई सोरेन ने कार में बैठकर साकची का एक चक्कर भी लगाया. उन्होंने कहा कि कुशल करीगरों को यदि उचित मंच दिया जायेगा तो वे बेहतर कर पाने की स्थिति में होंगे. एसएम हैदर ने इस इनोवेशन के लिए न तो कंप्यूटर की मदद ली और न ही किसी तरह की पढ़ाई ही की.