आप की जीत पर राजनगर में लड्डू का वितरण
प्रतिनिधि, राजनगरनयी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप (आम आदमी पार्टी) की शानदार जीत पर आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक बीजु बास्के के नेतृत्व में लड्डू का वितरण किया गया. लड्डू वितरण के पश्चात बीजु बास्के ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल धन्यवाद के पात्र हैं. दिल्ली की जनता भी बलात्कार जैसी […]
प्रतिनिधि, राजनगरनयी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप (आम आदमी पार्टी) की शानदार जीत पर आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक बीजु बास्के के नेतृत्व में लड्डू का वितरण किया गया. लड्डू वितरण के पश्चात बीजु बास्के ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल धन्यवाद के पात्र हैं. दिल्ली की जनता भी बलात्कार जैसी घटना समेत कई आपराधिक घटनाओं से तबाह थी. वहां की जनता ने न्याय और सुरक्षा की उम्मीद को लेकर आम आदमी पार्टी को शानदार जीत दिलायी है.