बाल समावेश्ी पर जागरूकता एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित

फोटो11 आरजेएन 4 – क्विज प्रतियोगिता में नाबार्ड के डीडीएम.प्रतिनिधि, राजनगरराज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर में नाबार्ड की ओर से बाल समावेशी पर जागरूकता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नाबार्ड के डीडीएम उपुल सुरीन ने छात्र-छात्राओं को बैंक से संबंधित विभिन्न तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:03 PM

फोटो11 आरजेएन 4 – क्विज प्रतियोगिता में नाबार्ड के डीडीएम.प्रतिनिधि, राजनगरराज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर में नाबार्ड की ओर से बाल समावेशी पर जागरूकता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नाबार्ड के डीडीएम उपुल सुरीन ने छात्र-छात्राओं को बैंक से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारियां विस्तारपूर्वक दी. छात्र-छात्राओं को बैंक में खाता खोलने की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर जवाहरलाल महतो, ठाकुर मुर्मू, आनंद महतो, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनसेंट लकड़ा, शिक्षिका फूलमनी दोंगो आदि उपस्थित थे.