एनसीसी करे कैरियर में मदद

किसी भी जॉब को हासिल करने के लिए आपके रिज्यूम का स्ट्रांग होना काफी जरूरी है. अगर आप खुद के रिज्यूम को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो एनसीसी का कोर्स इसके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह कोर्स आपको शारीरिक रूप से प्रबल तो बनाता ही है, साथ ही आपके लिए कई सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:03 PM

किसी भी जॉब को हासिल करने के लिए आपके रिज्यूम का स्ट्रांग होना काफी जरूरी है. अगर आप खुद के रिज्यूम को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो एनसीसी का कोर्स इसके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह कोर्स आपको शारीरिक रूप से प्रबल तो बनाता ही है, साथ ही आपके लिए कई सारे कैरियर ऑप्शंस को सरल बनाने का काम भी करता है. एनसीसी के तीन सर्टीफिकेट होते हैं- ए सर्टीफिकेट को आप हाइस्कूल करने के साथ ही कर सकते हैं, जबकि बी और सी सर्टीफिकेट के लिए आपका इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट होना काफी जरूरी है. जहां तक बात है स्कोप की है तो एनसीसी का कोर्स करने के बाद आपको आर्मी ऑफिसर रैंक के लिए डायरेक्ट इंटरव्यू (एसएसबी) देने का मौका मिल जाता है और तो और सिविल पुलिस की जॉब लेकर भी आपको काफी वरीयता मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं एनसीसी सर्टीफिकेट होने से आपको ट्रेनिंग में भी रियायत मिलती है. एनसीसी कैंडीडेंट्स के लिए स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छा स्कोप है और इस क्षेत्र में भी एनसीसी कैंडीडेट्स को काफी रियायत मिलती है. कई तरह के एग्जाम्स में भी एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है. डॉ विजय कुमार पीयूषएनसीसी ऑफिसर, को-ऑपरेटिव कॉलेज

Next Article

Exit mobile version