पंचायत चुनाव में होगा कितना खर्च, रिपोर्ट मांगी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअक्तूबर से दिसंबर के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कितना खर्च आयेगा इसका आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया है. आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने पंचायत के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअक्तूबर से दिसंबर के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कितना खर्च आयेगा इसका आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया है. आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने पंचायत के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव कराया जाना है. इसमें सभी आवश्यक खर्च का सही आकलन कर पंचायती राज एवं एनआरइपी तथा आयोग को भेजने का निर्देश दिया है. पंचायत समिति व जिप के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या मांगीराज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र लिख कर पंचायत समिति एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या उपलब्ध कराने कहा है.लिखे पत्र में कहा है कि पंचायत समिति, जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन, संख्यांकन व पुनर्गठन से संबंधित प्रपत्र 1 का प्रकाशन 2 फरवरी को किया जा चुका है, जिसकी सूचना आयोग को उपलब्ध करा दी गयी है.सचिव ने पंचायत समिति जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या भेजने कहा है.