17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस हजार ग्रामीण आज सरायकेला उपायुक्त कार्यालय घरेंगे

इको सेंसेटिव जोन का करेंगे पुरजोर विरोधपुरुष महिलाएं सभी पारंपरिक हथियार से लैस होंगेदिन के 11 बजे बाजे गाजे के साथ कांड्रा मोड़ में जुटेंगेे सभी वाहनसिनी मोड़ से नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे.फोटो है, दिलीप 3, बोड़ाम में बैठक करते दलमा क्षेत्र ग्राम सभा […]

इको सेंसेटिव जोन का करेंगे पुरजोर विरोधपुरुष महिलाएं सभी पारंपरिक हथियार से लैस होंगेदिन के 11 बजे बाजे गाजे के साथ कांड्रा मोड़ में जुटेंगेे सभी वाहनसिनी मोड़ से नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे.फोटो है, दिलीप 3, बोड़ाम में बैठक करते दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के सदस्य.पटमदा : दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के बैनर तले गुरुवार को दस हजार ग्रामीण बाजे गाजे व पारंपरिक हथियार के साथ इको सेंसेटिव जोन के विरोध में उपायुक्त कार्यालय घेरेंगे. बुधवार को पटमदा, बोड़ाम. चांडिल, नीमडीह व जमशेदपुर प्रखंड में मंच के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. मौके पर उपस्थित मंच के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा ने बताया कि नीमडीह से दुलाल सिंह, कुसुम कमल सिंह, चांडिल से सुखलाल पहाडि़या, राजा राम मुर्मू, प्रबोध उरांव, जमशेदपुर से मनोज कुमार महतो, किंकर महतो, प्रबोध सिंह, पटमदा से प्रमुख जितेन मुर्मू, बलराम टुडू, भक्त रंजन भूमिज, खगेन सिंह एवं बोड़ाम से प्रमुख मेनका किस्कू, देवेन सिंह, जलन मांडी, बलदेव सिंह के नेतृत्व में पांच सौ वाहन पर सवार होकर ग्रामीण पहले दिन के 11 बजे कांड्रा चौक पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से सभी वाहन रैली की शक्ल में सिनी पहुंचेंगे. वहां से पैदल बाजे-गाजे के साथ सभी आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. जहां मंच के अधिकारियों द्वारा प्रशासन के बीच अपनी समस्याओं को रखेंगे इसके बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें