दस हजार ग्रामीण आज सरायकेला उपायुक्त कार्यालय घरेंगे

इको सेंसेटिव जोन का करेंगे पुरजोर विरोधपुरुष महिलाएं सभी पारंपरिक हथियार से लैस होंगेदिन के 11 बजे बाजे गाजे के साथ कांड्रा मोड़ में जुटेंगेे सभी वाहनसिनी मोड़ से नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे.फोटो है, दिलीप 3, बोड़ाम में बैठक करते दलमा क्षेत्र ग्राम सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

इको सेंसेटिव जोन का करेंगे पुरजोर विरोधपुरुष महिलाएं सभी पारंपरिक हथियार से लैस होंगेदिन के 11 बजे बाजे गाजे के साथ कांड्रा मोड़ में जुटेंगेे सभी वाहनसिनी मोड़ से नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे.फोटो है, दिलीप 3, बोड़ाम में बैठक करते दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के सदस्य.पटमदा : दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के बैनर तले गुरुवार को दस हजार ग्रामीण बाजे गाजे व पारंपरिक हथियार के साथ इको सेंसेटिव जोन के विरोध में उपायुक्त कार्यालय घेरेंगे. बुधवार को पटमदा, बोड़ाम. चांडिल, नीमडीह व जमशेदपुर प्रखंड में मंच के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. मौके पर उपस्थित मंच के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा ने बताया कि नीमडीह से दुलाल सिंह, कुसुम कमल सिंह, चांडिल से सुखलाल पहाडि़या, राजा राम मुर्मू, प्रबोध उरांव, जमशेदपुर से मनोज कुमार महतो, किंकर महतो, प्रबोध सिंह, पटमदा से प्रमुख जितेन मुर्मू, बलराम टुडू, भक्त रंजन भूमिज, खगेन सिंह एवं बोड़ाम से प्रमुख मेनका किस्कू, देवेन सिंह, जलन मांडी, बलदेव सिंह के नेतृत्व में पांच सौ वाहन पर सवार होकर ग्रामीण पहले दिन के 11 बजे कांड्रा चौक पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से सभी वाहन रैली की शक्ल में सिनी पहुंचेंगे. वहां से पैदल बाजे-गाजे के साथ सभी आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. जहां मंच के अधिकारियों द्वारा प्रशासन के बीच अपनी समस्याओं को रखेंगे इसके बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपेंगे.

Next Article

Exit mobile version