फूड प्रोसेसिंग सेशन का हुआ उद्घाटन (फोटो रोटरी के नाम से )
संवाददाता. जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के सहयोग से दीक्षा सेंटर, सोनारी में फूड प्रोसेसिंग सेशन का शुभारंभ किया गया. आरसीसी रोशनी की अध्यक्ष कृष्णा दत्ता को क्लासेस की जिम्मेदारी सौंपी गयी, जो 15-20 महिलाओं को एक महीने तक अचार, हरी सब्जी, बरी, पापड़ आदि का प्रशिक्षण देगी. महिलाओं द्वारा बनाये […]
संवाददाता. जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के सहयोग से दीक्षा सेंटर, सोनारी में फूड प्रोसेसिंग सेशन का शुभारंभ किया गया. आरसीसी रोशनी की अध्यक्ष कृष्णा दत्ता को क्लासेस की जिम्मेदारी सौंपी गयी, जो 15-20 महिलाओं को एक महीने तक अचार, हरी सब्जी, बरी, पापड़ आदि का प्रशिक्षण देगी. महिलाओं द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट का सेल विभिन्न घरों में व मार्केट में होगा. कृष्णा दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ गया. कार्यक्रम में पूनम झा, आलोकानंदा बख्शी, श्वेता चांद, निभा मिश्रा का योगदान रहा.