एसओएफ साइंस ओलंपियाड फोटो डीपीएस नाम से है

डीपीएस के 4 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने नवंबर, 2014 में हुए एसओएफ साइंस ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल की टीम ने राज्य स्तर पर चार गोल्ड मेडल हासिल किये. जबकि स्कूल स्तर पर कुल 10 स्वर्ण, 14 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

डीपीएस के 4 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने नवंबर, 2014 में हुए एसओएफ साइंस ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल की टीम ने राज्य स्तर पर चार गोल्ड मेडल हासिल किये. जबकि स्कूल स्तर पर कुल 10 स्वर्ण, 14 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम किया. स्कूल की सीनियर मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव अर्चना राज सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें. इससे उनकी प्रतिभा निखरेगी.—इन्हें मिला राज्य स्तर पर पुरस्कारनामक्लासरैंक प्रत्यूष जेनाचौथी23 आलोक किसलयनौवीं19 हर्षवर्द्धन पांडेयपांचवीं20 हर्ष प्रकाशआठवीं15

Next Article

Exit mobile version