आजसू पार्टी विकास की राजनीति करती है : रामचंद्र

पंचायत प्रभारियों के साथ बैठक में गांव-गांव में आजसू संगठन को मजबूत करने पर मंथनफोटो है, दिलीप 1, बैठक को संबोधित करते विधायक रामचंद्र सहिस, 2 बैठक में शामिल पंचायत प्रभारी.प्रतिनिधि,पटमदा आजसू पार्टी जात-पात की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करती है. चुनाव के समय कई पार्टी के लोग ग्रामीणों को जात पात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

पंचायत प्रभारियों के साथ बैठक में गांव-गांव में आजसू संगठन को मजबूत करने पर मंथनफोटो है, दिलीप 1, बैठक को संबोधित करते विधायक रामचंद्र सहिस, 2 बैठक में शामिल पंचायत प्रभारी.प्रतिनिधि,पटमदा आजसू पार्टी जात-पात की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करती है. चुनाव के समय कई पार्टी के लोग ग्रामीणों को जात पात के नाम पर बहकाने का काम करते हैं. उक्त बातें विधायक रामचंद्र सहिस ने बुधवार को बोड़ाम स्कूल में आयोजित आजसू पार्टी के 12 पंचायत के पंचायत प्रभारियों के बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गांव वालों को ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम कमेटी का गठन किया जायेगा. प्रत्येक गांव में 15 सक्रिय सदस्य होंगे. जबकि प्रत्येक पंचायत में 15 महिलाओं की टीम गठित की जायेगी. इसी टीम के सहयोग से क्षेत्र का विकास किया जायेगा.कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. कार्यक्रम को केंद्रीय सचिव आदित्य महतो, जिला सचिव श्याम कृष्ण महतो, प्रभारी सुखलाल हेम्ब्रम, रमानाथ महतो आदि ने संबोधित किया. मौके पर मृत्यंजय सिंह, प्रकाश गोप,निर्मल सिंह, अनिल, नीलकमल, माधव महतो, वासंती कुंभकार, नियति महतो, पारूल, सुभद्रा, शकुंतला, छुटुलाल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version