नीलकंठ दिवस पर कीर्तन आज
जमशेदपुर : आनंदमार्ग की ओर से नीलकंठ दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को गदड़ा स्थित आनंदमार्ग आश्रम में प्रात: 10:00 बजे से छह घंटे का अखंड बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा आश्रम में नारायण सेवा, गरीबों के बीच सुई-सूता-बटन, पुराने उपयोगी वस्तुओं का वितरण एवं औषधीय पौधों का वितरण किया […]
जमशेदपुर : आनंदमार्ग की ओर से नीलकंठ दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को गदड़ा स्थित आनंदमार्ग आश्रम में प्रात: 10:00 बजे से छह घंटे का अखंड बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा आश्रम में नारायण सेवा, गरीबों के बीच सुई-सूता-बटन, पुराने उपयोगी वस्तुओं का वितरण एवं औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा. याद रहे कि आनंदमार्ग के संस्थापक आनंदमूर्ति जी की पुण्यतिथि (12 फरवरी) को आनंदमार्गी नीलकंठ दिवस के रूप में मनाते हैं.