कांग्रेस : महासचिवों को एक-एक हजार सदस्य बनाने का निर्देश (पढी हुई है)
– कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन 13 फरवरी को वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी एक बैठक बुधवार को तिलक पुस्तकालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय खां ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी महासचिव को सदस्यता अभियान के तहत एक-एक हजार सदस्य बनाने की जिम्मेवारी सौंपी. 20 फरवरी तक लक्ष्य पूरा करने का […]
– कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन 13 फरवरी को वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी एक बैठक बुधवार को तिलक पुस्तकालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय खां ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी महासचिव को सदस्यता अभियान के तहत एक-एक हजार सदस्य बनाने की जिम्मेवारी सौंपी. 20 फरवरी तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पार्टी में अनुशासन पर गंभीरता से चर्चा की गयी. बताया गया कि जिले की बैठक या कार्यक्र म में बिना सूचना व कारण तीन बार से ज्यादा अनुपस्थित रहने वालों को निष्क्रिय समझा जायेगा. उनके जगह पर सक्रि य लोगों को लाया जाएगा. जिला प्रवक्ता सह महासचिव रजनीश सिंह ने कहा कि संगठन की छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई के संकेत दिये. संगठन विरोधी कार्य करने वालों की सूची बनाकर उन्हें करण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. सही स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उन्हें पार्टी की सदस्यता से निष्कासित करने पर विचार करने की चरचा की गयी.पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 13 फरवरी को हो रहे कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मलेन में जिले से पचास डेलीगेट शामिल होने के निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद, कोषाध्यक्ष अमरजीत नाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह गुड्डू, राजिकशोर प्रसाद, रजनीश सिंह आदि उपस्थित थे.कांग्रेस संगठन सचिव को दी श्रद्धांजलिपूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव पांडे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
