साकची : सब्जी विक्रताओं ने युवक को पीटा (पढ़ी हुई है)
जमशेदपुर. साकची स्थित बाराद्वारी के पास सब्जी विक्रेताओं ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक ने साकची थाना में सब्जी विके्र ताओं के खिलाफ शिकायत की है. बताया जाता है कि बाराद्वारी के पास युवक ने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी. सब्जी विक्रेताओं ने युवक को बाइक हटाने को कहा. इसे लेकर हुई […]
जमशेदपुर. साकची स्थित बाराद्वारी के पास सब्जी विक्रेताओं ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक ने साकची थाना में सब्जी विके्र ताओं के खिलाफ शिकायत की है. बताया जाता है कि बाराद्वारी के पास युवक ने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी. सब्जी विक्रेताओं ने युवक को बाइक हटाने को कहा. इसे लेकर हुई बहस के दौरान युवक ने सब्जी विक्रेता को थप्पड़ मार दिया. इसके विरोध में सब्जी वालों ने भी युवक की पिटाई कर दी. थाना में दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया.