पंजाब व डांगा ट्रांसपोर्ट में आयकर विभाग का सर्वे
जमशेदपुर: कंपनी को नुकसान में बताते हुए आयकर डिमांड पूरा नहीं करने कारण मानगो डिमना रोड स्थित पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) में बुधवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. सर्वे देर शाम तक जारी था. इस दौरान पता लगाने की कोशिश की गयी कि कंपनी की ओर से दिखाया जा रहा आयकर रिटर्न और कारोबार […]
जमशेदपुर: कंपनी को नुकसान में बताते हुए आयकर डिमांड पूरा नहीं करने कारण मानगो डिमना रोड स्थित पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) में बुधवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. सर्वे देर शाम तक जारी था. इस दौरान पता लगाने की कोशिश की गयी कि कंपनी की ओर से दिखाया जा रहा आयकर रिटर्न और कारोबार सही है या नहीं.
देर शाम तक आयकर विभाग किसी तरह की सूचना देने की स्थिति में नहीं था. आयकर विभाग की टीम सुबह 11 बजे डिमना रोड स्थित पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) कार्यालय और एनएच-33 स्थित डांगा के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में सर्वे के लिए पहुंची. इस दौरान किसी तरह का कामकाज नहीं होने दिया गया. ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रोपराइटर जसबीर सिंह शेरे और भगवान सिंह के बारे में विभाग ने जानने की कोशिश की. इस दौरान एकाउंट से कैश ट्रांजेक्शन सहित तमाम जानकारियां ली गयी.