भाकपा माओवादियों का 24 घंटे का झारखंड, बिहार बंद का मिला-जुला असर
संवाददाता, किरीबुरूभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत 24 घंटे का झारखंड, बिहार बंद का मिला-जुला असर लौहांचल व सारंडा क्षेत्र में देखने को मिला. बंद की वजह से क्षेत्र की तमाम प्राइवेट खदानों व क्रशरों में उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य ठप रहा. लंबी दूरी की वाहनें नहीं चली. इससे यात्रियों […]
संवाददाता, किरीबुरूभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत 24 घंटे का झारखंड, बिहार बंद का मिला-जुला असर लौहांचल व सारंडा क्षेत्र में देखने को मिला. बंद की वजह से क्षेत्र की तमाम प्राइवेट खदानों व क्रशरों में उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य ठप रहा. लंबी दूरी की वाहनें नहीं चली. इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद दिखे. हालांकि पिछले दो वर्षों से सारंडा क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां नहीं है. इसके बावजूद भी पुलिस कोई ढील देना नहीं चाहती है. बंद की वजह से लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.