नये मेहमानों का आगमन शुरू

आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर में विभिन्न विषयों के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में नामांकन के बाद नये मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. रविवार से छात्र-छात्रओं का छात्रावासों में आवंटन शुरू हो गया. दूर-दूर से अपने अभिभावकों के साथ बेरिया-बिस्तर लेकर आये छात्र संस्थान में देखे गये. लोगों की अवश्यकताओं को देखते हुए छोटे-मोटे व्यापारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 8:27 AM

आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर में विभिन्न विषयों के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में नामांकन के बाद नये मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. रविवार से छात्र-छात्रओं का छात्रावासों में आवंटन शुरू हो गया. दूर-दूर से अपने अभिभावकों के साथ बेरिया-बिस्तर लेकर आये छात्र संस्थान में देखे गये. लोगों की अवश्यकताओं को देखते हुए छोटे-मोटे व्यापारियों का जमावड़ा संस्थान परिसर में लगने लगा है.

बिस्तर, तकिया, ताला-चाबी तथा अन्य दैनिक जरूरत के सामान के विक्रेता यहां पहुंच रहे हैं. छात्रों को पूरी तैयारी के साथ यहां शिफ्ट होने के लिये मात्र एक दिन बचा है, क्योंकि 6 अगस्त से नये सत्र की कक्षाएं लगने लगेंगी.

छात्रावासों की हो रही मरम्मत
एनआइटी में छात्रवास भवनों की मरम्मत का काम चल रहा है. इसमें बिजली की वायरिंग, बाथरूम, टॉयलेट आदि की मरम्मत की जा रही है. नये छात्रों को परेशानी न हो इसके लिये दो भागों में बांटकर काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version