जमशेदपुर: टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच दल ने जमशेदपुर में जांच पूरी कर ली है. टीम ने टाटा स्टील के अधिकारियों से लगातार करीब 36 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही टीम ने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर से भी बात कर उनसे जानकारी ली. टीम ने तीन अन्य उच्चधिकारियों से पूछताछ की है.
सुबह करीब दस बजे से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. टीम में शामिल संयोजक इशात हुसैन और ओपी भट्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे रविवार को लौट जायेंगे. रविवार को कंपनी के दो अन्य उपाध्यक्षों (वाइस प्रेसिडेंट) से तो पूछताछ हुई ही, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन में कार्यरत पदाधिकारियों
को भी बुलाया गया. सभी अधिकारियों को खाने पर बुलाया गया था. डायरेक्टर्स बंगले में सभी अधिकारियों को बुलाया गया और उनके साथ खाने की मेज पर ही बातचीत की गयी.
चारु कांड से हतोत्साहित अधिकारी
टाटा संस की टीम के समक्ष एक अधिकारी ने बताया कि चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच से लेकर अन्य तरीके से हो रही पूछताछ से वे हतोत्साहित हैं. वे अपराधी की तरह महसूस कर रहे हैं. इस पर टीम के सदस्यों ने सभी को मोटिवेट करने की कोशिश की. यह भी स्पष्ट किया कि किसी तरह से प्रताड़ना हो, तो कंपनी में कई मंच हैं, जहां शिकायत की जा सकती है. वर्तमान हालात से कैसे निबटा जाये, इस पर भी बात हुई. लंच के बाद अपराह्न् तीन बजे जांच टीम मुंबई रवाना हो गयी. टाटा स्टील के एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर भी उनके साथ गये हैं.