उपायुक्त ने राजनगर का दौरा किया

– उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय आकर योजनाओं की ली जानकारी प्रतिनिधि, राजनगरउपायुक्त चंद्रशेखर ने गुरुवार को राजनगर का दौरा किया. उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय आकर योजनाओं की जानकारी ली. इसके पश्चात प्रखंड क्षेत्र के कासीदा डैम एवं ईचा डैम को भी देखा. डैम कहां बनेगा इसको भी देखा. इसके पश्चात पोटका पंचायत के ढीपासाई गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:03 PM

– उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय आकर योजनाओं की ली जानकारी प्रतिनिधि, राजनगरउपायुक्त चंद्रशेखर ने गुरुवार को राजनगर का दौरा किया. उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय आकर योजनाओं की जानकारी ली. इसके पश्चात प्रखंड क्षेत्र के कासीदा डैम एवं ईचा डैम को भी देखा. डैम कहां बनेगा इसको भी देखा. इसके पश्चात पोटका पंचायत के ढीपासाई गांव मुख्यमंत्री पथ योजना को देखा. जिसमें पीसीसी पथ में पत्थर सोलिंग तथा पथ निर्माण में प्रगति पायी गयी. पथ को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया. प्रखंड क्षेत्र के सोसोडीह गांव जाकर हेल्थ सेंटर भवन बनने वाली जगह को भी देखा गया. इस विवादित जगह में अंचलाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति, अंचलाधिकारी राजीव नीरज भी शामिल थे. सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षिका व प्रसार पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगाप्रतिनिधि, राजनगरफरवरी 2014 से जनवरी 2015 तक सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजनगर एवं कुचाई के पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इन्हें सम्मानित करेगा. सम्मानित करने का यह कार्यक्रम आगामी 14 फरवरी को बेसिक स्कूल राजनगर में आयोजित होगा. उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर मंडल ने बताया कि इस सम्मानित समारोह में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version