विपिन झा बने धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के अध्यक्ष

(फोटो ऋषि की होगी)सर्किट हाउस एरिया शिव मंदिर में हुआ चुनावजमशेदपुर : सर्किट हाउस एरिया स्थित पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर में धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की एक बैठक हुई. जिसमें महासंघ का चुनाव हुआ. मुख्य संरक्षक विमल कुमार शर्मा, चुनाव प्रभारी राज कुमार मिश्रा तथा जितेंद्र पांडेय की देखरेख में आयोजित उक्त चुनाव में सर्व सम्मति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

(फोटो ऋषि की होगी)सर्किट हाउस एरिया शिव मंदिर में हुआ चुनावजमशेदपुर : सर्किट हाउस एरिया स्थित पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर में धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की एक बैठक हुई. जिसमें महासंघ का चुनाव हुआ. मुख्य संरक्षक विमल कुमार शर्मा, चुनाव प्रभारी राज कुमार मिश्रा तथा जितेंद्र पांडेय की देखरेख में आयोजित उक्त चुनाव में सर्व सम्मति से विपिन कुमार झा को अध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त सुधार कुमार झा को सचिव एवं माखनलाल शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. उक्त तीनों पदों की घोषणा के उपरांत अध्यक्ष विपिन कुमार झा ने महासंघ के सदस्यों को याद दिलाया कि संघ में शक्ति होती है. उन्होंने महासंघ द्वारा खुद को सौंपी गयी जिम्मेवारियों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया तथा कहा कि वे महासंघ के कार्यालय एवं वैदिक पाठशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री तथा विधायक सरयू राय से मिल कर प्रयास करेंगे. बैठक मंे विमल शर्मा, विनोद पांडेय, रूपेश कुमार झा, सुरेश शर्मा, उदयशंकर झा, एनके पांडेय, उपेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, बालकृष्ण पांडेय, मनोज पांडेय आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version