किशोरी ने लगाया मारपीट का आरोप

सोनुवा थाना के चौकीदार निर्मल तांती की पुत्री है पीडि़तगांव के एक परिवार पर लगाया आरोपप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा थानांतर्गत बंजीर गांव निवासी चौकीदार निर्मल तांती की पुत्री बेहुला तांती(16) ने गांव के एक परिवार के खिलाफ मारपीट व बदसलूकी का आरोप लगाया है़ सोनुवा थाना के चौकीदार निर्मल तांती ने बताया कि उनकी पुत्री बेहुला गुरूवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

सोनुवा थाना के चौकीदार निर्मल तांती की पुत्री है पीडि़तगांव के एक परिवार पर लगाया आरोपप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा थानांतर्गत बंजीर गांव निवासी चौकीदार निर्मल तांती की पुत्री बेहुला तांती(16) ने गांव के एक परिवार के खिलाफ मारपीट व बदसलूकी का आरोप लगाया है़ सोनुवा थाना के चौकीदार निर्मल तांती ने बताया कि उनकी पुत्री बेहुला गुरूवार सुबह चापाकल में पानी भरने गयी थी़ जहां पर पानी भरने की बात पर गांव के संतोष तांती, संतोष की मां लेदी तांती व पिता श्रीपति तांती से कहासुनी हुई़ जिसके बाद संतोष तांती, लेदी तांती व श्रीपति तांती ने बेहुला के साथ मारपीट कर कीचड़ में गिरा दिया व बदसलूकी की़ बेहुला ने इसकी शिकायत सोनुवा थाना में करने की बात कही है़