झारखंड की अरुणा मिश्रा फाइनल में

अब गोल्ड के लिए बरसायेगी मुक्केजमशेदपुर. जमशेदपुर, झारखंड की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने केरल में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस तरह अरुणा मिश्रा का रजत पदक पक्का हो गया है. अरुणा के फार्म को देखते हुए उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद लगायी जा रही है. अरुणा मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

अब गोल्ड के लिए बरसायेगी मुक्केजमशेदपुर. जमशेदपुर, झारखंड की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने केरल में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस तरह अरुणा मिश्रा का रजत पदक पक्का हो गया है. अरुणा के फार्म को देखते हुए उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद लगायी जा रही है. अरुणा मिश्रा ने गुरुवार को मिडिल वेट 75 किग्रा मुकाबले में आंध्र प्रदेश की मरथम्मा सातिवदा को 21-7 से हरा दिया.