गर्भवती नाबालिग विक्षिप्त युवती को पागल खाना में भरती कराया

प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरक्षेत्र में भटक रही नाबालिग गर्भवती विक्षित युवती को आदिवासी एसोसिएशन की ओर से रांची के कांके स्थित पागलखाना में इलाज कराया जायेगा. गुरुवार को अध्यक्ष अजय तिरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा को आवेदन देकर इसकी अनुमति मांगी. माहिला मोरचा की अध्यक्ष सुकमति पूर्ति ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरक्षेत्र में भटक रही नाबालिग गर्भवती विक्षित युवती को आदिवासी एसोसिएशन की ओर से रांची के कांके स्थित पागलखाना में इलाज कराया जायेगा. गुरुवार को अध्यक्ष अजय तिरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा को आवेदन देकर इसकी अनुमति मांगी. माहिला मोरचा की अध्यक्ष सुकमति पूर्ति ने बताया कि दो वर्ष पहले नोवामुंडी में एक विक्षिप्त युवती आयी थी. बदमाश युवकों ने उसे हवस का शिकार बनाया. वह करीब सात माह की गर्भवती है. प्रसव के दौरान बच्चे के मरने की आशंका है. प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य विपिन हेंब्रम, मनोज लागुरी, मानकी मुंडा संघ के उपाध्यक्ष जयराम बारजो सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version