सीएमसी लिमिटेड का आरवीएस इंजीनियरिंग में कैंपस

फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सॉफ्टवेयर कंपनी मेसर्स सीएमसी लिमिटेड, कोलकाता की ओर से आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कैंपस का आयोजन किया गया. इसमें 41 छात्रों का चयन इंजीनियरिंग ग्रेजुएटस के रूप में किया गया. कॉलेज परिसर में तीन दिनों तक चले इस कैंपस रिक्रूटमेंट टेस्ट में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सॉफ्टवेयर कंपनी मेसर्स सीएमसी लिमिटेड, कोलकाता की ओर से आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कैंपस का आयोजन किया गया. इसमें 41 छात्रों का चयन इंजीनियरिंग ग्रेजुएटस के रूप में किया गया. कॉलेज परिसर में तीन दिनों तक चले इस कैंपस रिक्रूटमेंट टेस्ट में दो सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए. ऑफर लेटर भी मिलाकॉलेज के निदेशक प्रो एम पी सिंह और प्राचार्य डॉ सुकोमल घोष ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि चुने गये बीटेक फाइनल इयर (सत्र 2011-2015) के सभी छात्रों को कंपनी ने ऑफर लेटर भी दे दिया है. जुलाई में बीटेक कोर्स पूरा करने के चुने गये छात्र सीएमसी लिमिटेड में ट्रेनी के रूप में योगदान देंगे. कंपनी की ओर से कैंपस के लिए आयी पांच सदस्यीय टीम के प्रभारी कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेट रिलेशंस अधिकारी (पूर्वी क्षेत्र ) शुभा महता के अलावा मोइनाक घोषाल, सोमिया मल्होत्रा, देवज्योेति भौमिक और मनिता चौधरी शामिल थे. इसमें ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की ओर से रंजन दास, देवजीत साधु और रानी मुर्मू का सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version