चिन्मया विद्यालय : दसवीं के छात्रों का ग्रेजुएशन डे
शिवांगी को मिला लीडरशिप अवॉर्डफोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में गुरुवार को दसवीं के छात्रों के बीच ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत शांति पाठ से हुई. मौके पर प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने कहा कि बोर्ड एग्जाम काफी अहम होते हैं. इसलिए पूरी तन्मयता से परीक्षा पर ध्यान […]
शिवांगी को मिला लीडरशिप अवॉर्डफोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में गुरुवार को दसवीं के छात्रों के बीच ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत शांति पाठ से हुई. मौके पर प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने कहा कि बोर्ड एग्जाम काफी अहम होते हैं. इसलिए पूरी तन्मयता से परीक्षा पर ध्यान दें. परीक्षा को लेकर कुशल प्रबंधन की बात भी उन्होंने कही. पुरस्कृत हुए छात्र मुख्य अतिथि विनिता मिश्रा ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मौके पर स्कूल के नौवीं क्लास के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. कार्यक्रम के अंत में दसवीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. तीन छात्रों को 100 फीसदी उपस्थिति के लिए सर्टिफिकेट दिया गया. शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया. लीडरशिप अवॉर्ड- शिवांगी कुमारी पांडेय बेस्ट स्टूडेंट (ब्वॉय)- तुषार मित्रा बेस्ट स्टूडेंट (गर्ल)- साक्षी डॉ भागीरथी नारायण अवॉर्ड- अश्विनी कुमार चिन्मया गौरव- शौनक सिन्हा बाबू यंग अचीवर्स अवॉर्ड (ब्वॉय)- शिवम कुमार यंग अचीवर्स अवॉर्ड (गर्ल)- अभिलाषा रोही क्लास टीचर्स अवॉर्ड- विवेक कुमार ओझा (10 ए), प्रिया सिंह (10 बी) , रिया सिंह (10 सी) मोस्ट प्रीजरविंग स्टूडेंट- आकांक्षा कुमारी (10 ए), केशव कुमार सिंह (10 बी), ऋतिका (10 सी) बेस्ट आर्टिस्ट – शिवानी गुप्ता बेस्ट एथलीट – आर उदय बेस्ट सिंगर- राहुल सरकार, सुतुलिका बेस्ट काउंसिलर- अंजना कुमारी, हर्ष राज