कन्वाई यूनियन का जल्द होगा चुनाव : राजेंद्र सिंह (फाईल फोटो लगा दिजिएगा)
-2013 से लंबित है यूनियन का चुनाव2010-2013 के लिए हुआ था चुनावविजय खान की टीम ने फिरोज खान की टीम को दी थी शिकस्तसंवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का चुनाव जल्द ही करवा दिया जायेगा. इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड इंटक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने दूरभाष पर उक्त बातें कही. उन्होंने […]
-2013 से लंबित है यूनियन का चुनाव2010-2013 के लिए हुआ था चुनावविजय खान की टीम ने फिरोज खान की टीम को दी थी शिकस्तसंवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का चुनाव जल्द ही करवा दिया जायेगा. इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड इंटक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने दूरभाष पर उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि यूनियन का चुनाव लंबित है. इसके लिए जल्द चुनाव पदाधिकारी की घोषणा कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का चुनाव 2013 से लंबित है. कन्वाई यूनियन का चुनाव काफी लंब अरसे के बाद 2010-2013 के लिए करवाया गया था जिसमें पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह व फिरोज खान की टीम को विजय खान की टीम ने शिकस्त दी थी. बाद में अध्यक्ष विजय खान व महामंत्री अजीत सिंह की टीम के बीच मन मुटाव हो गया.