डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल मिडिल हाइस्कूल का 30वां वार्षिकोत्सव फोटो मनमोहन

रुकसार बेस्ट गर्ल व शाहिद बेस्ट ब्वॉय लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो स्थित डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल मिडिल हाइस्कूल में गुरुवार को 30वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मो आदल इरफान ने कुरान पढ़ कर की. मौके पर छात्रों ने नृत्य और नाटक में प्रतिभा दिखायी. छात्रों ने माही डांस, इतनी सी हंसी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

रुकसार बेस्ट गर्ल व शाहिद बेस्ट ब्वॉय लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो स्थित डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल मिडिल हाइस्कूल में गुरुवार को 30वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मो आदल इरफान ने कुरान पढ़ कर की. मौके पर छात्रों ने नृत्य और नाटक में प्रतिभा दिखायी. छात्रों ने माही डांस, इतनी सी हंसी, सास और बहू समेत कई नृत्य और नाटक का मंचन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. शबनम, आसिफ की सौ फीसद उपस्थिति मो जमील कैसर ने दसवीं के बाद कैरियर संवारने का ज्ञान दिया. कार्यक्रम में रुकसार परबीन को बेस्ट गर्ल स्टूडेंट, जबकि शाहिद इकबाल को बेस्ट ब्वॉय स्टूडेंट का खिताब दिया गया. वहीं 100 फीसदी उपस्थिति के लिए शबनम और आसिफ को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सैफ इरफान और फैज आसिफ ने किया. इसे सफल बनाने में रुकसार परबीन, रिजवाना परबीन, फरहत यासमीन, रूमी परबीन, दानिश, नाजमीन परबीन व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version