साकची शिव मंदिर से 17 को निकलेगी शिव बारात

जमशेदपुर : महा शिवरात्रि के अवसर पर 17 फरवरी को साकची शिव मंदिर प्रांगण से भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. संध्या 3:30 बजे से आरंभ होने वाली उक्त बारात में भगवान शिव की जीवंत झांकी सजाने के अलावा नारद, हनुमान, भूत-प्रेत-बंदर आदि की झांकियां भी शामिल की जायेंगी. बारात में सींग बाजा एवं आतिशबाजी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

जमशेदपुर : महा शिवरात्रि के अवसर पर 17 फरवरी को साकची शिव मंदिर प्रांगण से भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. संध्या 3:30 बजे से आरंभ होने वाली उक्त बारात में भगवान शिव की जीवंत झांकी सजाने के अलावा नारद, हनुमान, भूत-प्रेत-बंदर आदि की झांकियां भी शामिल की जायेंगी. बारात में सींग बाजा एवं आतिशबाजी की भी व्यवस्था की जायेगी बारात मंदिर से साकची चक्की लाइन, झंडा चौक, मेडिसिन लाइन, फल मार्केट होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी, जहां पार्वती पक्ष की तरफ से बारातियों का शरबत, ठंडई आदि से स्वागत किया जायेगा. संध्या 7:00 बजे से मंदिर में रुद्राभिषेक आयोजित होगा, जिसमें पांच जोड़ा शिवभक्त पूजा में बैठेंगे. रात्रि 10 बजे तक पूजा चलेगी,जिसके बाद चारों प्रहर की पूजा होगी. भोर 4:00 बजे भगवान शिव की महा आरती की जायेगी. इस आयोजन में राजकुमार चांदुका, फतेहचंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, उमेश शाह सहित मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version