एलडी 2 में के्रन ऑपरेटर बेहोश, गैस रिसाव की आशंका
जमशेदपुर. टाटा स्टील के एलडी-2 में एक क्रेन ऑपरेटर अचानक बेहोश हो गये. इस मामले में गैस रिसाव की आशंका जतायी गयी है. हालांकि, टाटा स्टील प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है कि किसी तरह का गैस रिसाव हुआ है. एलडी 2 के कर्मचारी नीलकंठ भुइयां क्रेन चला रहे थे. इसी बीच अचानक […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के एलडी-2 में एक क्रेन ऑपरेटर अचानक बेहोश हो गये. इस मामले में गैस रिसाव की आशंका जतायी गयी है. हालांकि, टाटा स्टील प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है कि किसी तरह का गैस रिसाव हुआ है. एलडी 2 के कर्मचारी नीलकंठ भुइयां क्रेन चला रहे थे. इसी बीच अचानक से उनका जी मचलने लगा. वे बेहोश होने लगे. कुछ लोगों ने उन्हें नीचे उतारा. पहले कंपनी के भीतर डिस्पेंसरी ले गये, जहां से उनको तत्काल टीएमएच ले जाया गया. इस बीच अस्पताल में उनका तत्काल इलाज कराया गया, जहां वे खतरे से बाहर हैं और वार्ड में हैं. मरीज ने चिकित्सकों को बताया कि गैस रिसाव के वक्त जैसा लगता है उसी तरह महसूस हो रहा था.गैस रिसाव की बात गलत : आशीषटाटा स्टील के प्रवक्ता आशीष कुमार ने बताया कि गैस रिसाव की बात सरासर गलत है. काम के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. उनका इलाज कराया गया. सामान्य तौर पर उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.