पारडीह के पास से ट्रक ले भागा

जमशेदपुर . पारडीह स्थित एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक-खलासी को पिस्तौल दिखा कर कार में बिठाया और उसका ट्रक ले गये. बाद में चालक-खलासी को हाता के पास झाड़ी में छोड़ कर भाग गये. घटना गुरुवार देर रात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजाद नगर थाना अंतर्गत पारडीह में चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:14 AM
जमशेदपुर . पारडीह स्थित एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक-खलासी को पिस्तौल दिखा कर कार में बिठाया और उसका ट्रक ले गये.

बाद में चालक-खलासी को हाता के पास झाड़ी में छोड़ कर भाग गये. घटना गुरुवार देर रात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजाद नगर थाना अंतर्गत पारडीह में चालक व खलासी ट्रक खड़ा कर उसमें सो रहे थे. उसी दौरान कार में सवार पांच-छह लोग पहुंचे. उन्होंने पिस्तौल की नोंक पर दोनों को ट्रक से नीचे उतारा. उसके बाद ट्रक को घाटशिला की ओर लेकर भाग गये. वहीं दोनों को हथियार के बल पर कार में बिठा लिया.

उसे हाता की ओर ले गये. वहां जंगल के पास दोनों को उतार कर फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व भी एलपीजी सिलेंडर लदे दो ट्रक को एनएच-33 पर तमाड़ के पास से कार सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया था. उसमें चालक व खलासी को उतार दिया था. ट्रक चालक और खलासी ने पुलिस को बताया था कि ट्रक जमशेदपुर की ओर ले जाया गया है. जिसे सरायकेला पुलिस ने हाइवे के किनारे लावारिस हालत में मिला था.

बिष्टुपुर : दो को जेल .बिष्टुपुर पुलिस ने कंपनी से तांबा का तार चोरी करने के आरोप में दो लोगों को जेल भेज दिया है.जेल जाने वालों में करनडीह का जीत राय मार्डी व सोपोडेरा का संजय पाल शामिल है. अशोक ओझा ने दोनों को चोरी के दौरान रंगे हाथ पकड़ा था.

Next Article

Exit mobile version