ऑटो का 6, बस का 4 होगा न्यूनतम भाड़ा!

जमशेदपुर: शहर में ऑटो का न्यूनतम किराया 6 और मिनी बस का न्यूनतम किराया 4 रुपये तय हो सकता है. उप परिवहन आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के आदेश पर गठित भाड़ा निर्धारण कमेटी ने किलोमीटर के आधार पर भाड़ा का निर्धारण कर लिया है. किराया का निर्धारण डीजल की कीमत (48.4 रु), किलोमीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:15 AM
जमशेदपुर: शहर में ऑटो का न्यूनतम किराया 6 और मिनी बस का न्यूनतम किराया 4 रुपये तय हो सकता है. उप परिवहन आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के आदेश पर गठित भाड़ा निर्धारण कमेटी ने किलोमीटर के आधार पर भाड़ा का निर्धारण कर लिया है. किराया का निर्धारण डीजल की कीमत (48.4 रु), किलोमीटर और सवारी बैठाने की क्षमता को आधार बनाकर तय किया गया है. जल्द ही वाहन यूनियनों के साथ बैठक कर आम सहमति से नये दर को लागू किया जा सकता है.
ऑटो में बैठेंगे चार सवारी
शहर में चलने वाली डीजल ऑटो में यात्रियों की बैठाने की क्षमता 4 सवारी की है. नये नियम के तहत अब चालक आगे सीट पर सवारी नहीं बैठा सकेंगे, जबकि मिनी बस में यात्रियों की बैठाने की क्षमता 30 रखी गयी है. नियम का उल्लंघन करने वालों से परिवहन विभाग सख्ती से निपटेगा.
पहला स्टॉपेज 2 किमी का
शहर में बस और ऑटो का पहला स्टॉपेज 2 किलोमीटर का होगा. पहले के 2 किलोमीटर के स्टॉपेज के लिए यात्रियों को बस में न्यूनतम 4 रुपया और ऑटो में 6 रुपया देना होगा. 2 किलोमीटर के पहले स्टॉपेज के बाद किराये में एक रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
बिष्टुपुर छोड़ सभी रूट में पहले स्टॉपेज का किराया होगा कम
बिष्टुपुर छोड़ शहर के सभी रूटों में पहले स्टॉपेज का किराया 2 से 3 रुपया कम होगा, जबकि बिष्टुपुर का किराया बस और ऑटो में 1-1 रुपया बढ़ जायेगा. पहले स्टॉपेज 2 किलोमीटर होने से साकची से टुईलांडुगरी, साकची से भालूबासा चौक साकची से मानगो बस स्टैंड, साकची से कीनन स्टेडियम, साकची से जेनरल ऑफिस जाने तक यात्रियों को 1 से 2 रुपये कम किराया लगेगा.

Next Article

Exit mobile version