चांडि़ल में सड़क जाम स्थगित
चांडिल में सड़क जाम स्थगितचांडिल. इको सेंसेटिव जोन के विरोध में जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में उपायुक्त के नहीं पहुंचने के खिलाफ चांडिल में होने वाले सड़क जाम को स्थगित कर दिया गया है़ इसकी जानकारी चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी और सुकलाल पहाडि़या ने अलग-अलग दी़ मैट्रिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए […]
चांडिल में सड़क जाम स्थगितचांडिल. इको सेंसेटिव जोन के विरोध में जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में उपायुक्त के नहीं पहुंचने के खिलाफ चांडिल में होने वाले सड़क जाम को स्थगित कर दिया गया है़ इसकी जानकारी चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी और सुकलाल पहाडि़या ने अलग-अलग दी़ मैट्रिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क जाम स्थगित किया गया है़ सोमवार से परीक्षा प्रारंभ हो रही है़ परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के पहुंचने और इसकी तैयारी को देखते हुए एक वार्ता के बाद सड़क जाम के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है़ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिक्षा विभाग और इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ आंदोलन करने वालों के बीच वार्ता हुई़ वार्ता के बाद आंदोलन को स्थगित को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.