अतिरिक्त आय का एक साधन बतख पालन
संवाददाता, किरीबुरूगुरुवार को उषा मार्टिन की स्वेछिक इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र सारंडा द्वारा 17 परिवारों के बीच 170 बतख के चूजों का वितरण किया गया. तेतलीघाट, बाइहातु, बहादा, टाटीबा, बरायबुरू, नयागांव, दिरीबुरू, बोकना, खासजामदा आदि गांवों के ग्रामीण इस कार्यक्र म से लाभान्वित हुए. केजीवीके के उप प्रबंधक श्रवण कुमार ने ग्रामीणों को बताया […]
संवाददाता, किरीबुरूगुरुवार को उषा मार्टिन की स्वेछिक इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र सारंडा द्वारा 17 परिवारों के बीच 170 बतख के चूजों का वितरण किया गया. तेतलीघाट, बाइहातु, बहादा, टाटीबा, बरायबुरू, नयागांव, दिरीबुरू, बोकना, खासजामदा आदि गांवों के ग्रामीण इस कार्यक्र म से लाभान्वित हुए. केजीवीके के उप प्रबंधक श्रवण कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि बतख पालन द्वारा हर परिवार अपने पारिवारिक आय में थोड़ा सा ध्यान और मेहनत से अतिरिक्त आय कर सकता है. बतख की यह प्रजाति अंडा देने वाली हैै. इनको अन्य बतखो की तरह ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. उषा मार्टिन के सीनियर डीजीएम मणिभूषण सिंह का संदेश था कि इस तरह के आय बढ़ाने के छोटे-छोटे कार्यक्र म को कंपनी हमेशा बढ़ावा देती रहेगी. जिससे ग्रामीण अपनी आय बढ़ा सकें. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र मालवा, मनोरंजन गिरी, धीरेंद्र मौर्या, राजेश प्रधान तथा सिक्युरिटी विभाग के आरपी महतो का योगदान सराहनीय था.
