हेल्थ बुलेटिन – डॉ एससी चावला

डॉ एससी चावला, एमडी पैथोलॉजीशुरुआत में बल्ड कैंसर का इलाज संभव अभी तक ब्लड कैंसर के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस पर रिसर्च चल रहा है. वैसे माना जाता है कि यह इंडस्ट्री कैमिकल एक्सप्लोजर के कारण होता है. यह दो तरह के होते हैं. एक्यूट और क्रानिक कैंसर. एक्यूट कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:03 PM

डॉ एससी चावला, एमडी पैथोलॉजीशुरुआत में बल्ड कैंसर का इलाज संभव अभी तक ब्लड कैंसर के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस पर रिसर्च चल रहा है. वैसे माना जाता है कि यह इंडस्ट्री कैमिकल एक्सप्लोजर के कारण होता है. यह दो तरह के होते हैं. एक्यूट और क्रानिक कैंसर. एक्यूट कैंसर के लक्षण एनिमिया से मेल खाते हैं. हिमोग्लोबिन कम हो जाता है, थकान, ब्लीडिंग होता है. क्रानिक कैंसर होने से खांसी, कमजोरी, शरीर का स्प्लीन बहुत बढ़ जाता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. शुुरुआत में लक्षण पहचान आने पर इसका इलाज संभव है. इस बीमारी का पता सिर्फ ब्लड टेस्ट से ही चलता है.बीमारी- ब्लड कैंसरलक्षण- एक्यूट कैंसर में एनिमिया के लक्षण, क्रानिक कैंसर में खांसी, कमजोरी. उपाय- शुरुआत में लक्षण की पहचान होने पर इलाज संभव.

Next Article

Exit mobile version