केरला समाजम हिंदी स्कूल

दलमा ट्रैकिंग टीम पुरस्कृतफोटो मनमोहन संवाददाता, जमशेदपुर रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों स्कूली बच्चों के बीच एक कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को दलमा ट्रैकिंग और हिल ट्रैकिंग पर ले जाया गया. इसमें शामिल सफल स्टूडेंट्स को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया. केरला समाजम हिंदी स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:03 PM

दलमा ट्रैकिंग टीम पुरस्कृतफोटो मनमोहन संवाददाता, जमशेदपुर रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों स्कूली बच्चों के बीच एक कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को दलमा ट्रैकिंग और हिल ट्रैकिंग पर ले जाया गया. इसमें शामिल सफल स्टूडेंट्स को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया. केरला समाजम हिंदी स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभाष बनर्जी, विकास कुमार, अनुरंजन ने इसी स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर एडवेंचर टीम में शामिल सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के बच्चों को एवरेस्ट की चोटी पर ट्रैकिंग के लिए ले जाया जायेगा. इसके लिए एक ट्रायल भी होगा. सर्वश्रेष्ठ बच्चों को ही ट्रैकिंग के लिए ले जाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यजीत सिंह, बानो पॉल, रोज बनर्जी, रानी व अन्य का योगदान रहा. ——इन्हें मिला पुरस्कार (छात्र)1- दीपक रजक ( 7 ए ) 2- सुजीत राज ( 7 सी ) 3- दीपक ठाकुर ( 8 बी ) —–(छात्राएं) 1- आरती कुमारी ( 10 ए ) 2- संगीता कुमारी ( 7 डी ) 3- प्रियंका पोद्दार ( 10 ए )

Next Article

Exit mobile version