टाटा मोटर्स : क्वालिटी विभाग ने देवेंद्र सिंह को विदाई दी (फोटो है टेल्को यूनियन नाम से)
संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के क्वालिटी विभाग की ओर से टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के संयुक्त महामंत्री देेवेंद्र सिंह को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. उन्हें फूलों की माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्वालिटी हेड राजीव रंजन, ऑपरेशनल हेड किरण नरेंद्र, एजीएम किशोर देशमुख, शत्रुघ्न झा, प्रमोद सिंह, यूनियन के […]
संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के क्वालिटी विभाग की ओर से टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के संयुक्त महामंत्री देेवेंद्र सिंह को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. उन्हें फूलों की माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्वालिटी हेड राजीव रंजन, ऑपरेशनल हेड किरण नरेंद्र, एजीएम किशोर देशमुख, शत्रुघ्न झा, प्रमोद सिंह, यूनियन के सहायक सचिव सतीश मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.