जमशेदपुर प्रखंड में साड़ी-धोती योजना शुरू(13 कुमार आनंद 4)

– मध्य घाघीडीह के 46 एवं केरू बाडंुगरी पंचायत के 50 लाभुक लाभान्वित वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीसी अमिताभ कौशल के आदेश पर जमशेदपुर प्रखंड में शुक्रवार को साड़ी-धोती वितरण योजना का शुभारंभ हुआ. योजना का उदघाटन पोटका की विधायक मेनका सरदार ने बीपीएल लाभुकों के बीच साड़ी-धोती बांटकर किया. पहले दिन मध्य घाघीडीह पंचायत के 46 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:03 PM

– मध्य घाघीडीह के 46 एवं केरू बाडंुगरी पंचायत के 50 लाभुक लाभान्वित वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीसी अमिताभ कौशल के आदेश पर जमशेदपुर प्रखंड में शुक्रवार को साड़ी-धोती वितरण योजना का शुभारंभ हुआ. योजना का उदघाटन पोटका की विधायक मेनका सरदार ने बीपीएल लाभुकों के बीच साड़ी-धोती बांटकर किया. पहले दिन मध्य घाघीडीह पंचायत के 46 और केरू बाडंुगरी पंचायत के 50 लाभुक लाभान्वित हुए. वहीं जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख बुलूरानी सिंह ने उनके प्रखंड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीडीओ से आपत्ति जतायी. बीडीओ ने अगले सप्ताह प्रखंड के सभी 55 पंचायतों में योजना शुरू करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर एक पंचायत समिति के सचिव ने साड़ी-धोती बांटने की समिति में शामिल नहीं होने को लेकर हंगामा किया. बीडीओ ने समझाकर शांत किया कि प्रखंड अनुश्रवण समिति में डीसी के स्तर से बीडीओ, एमओ व अन्य को मनोनीत किया गया. पंचायत के स्तर पर मुखिया, पंचायत सेवक व अन्य को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version