निर्भीक होकर काम करे पुलिस : चौधरी (हैरी 8,9)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेवानिवृत्त डीएसपी केएन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस निर्भीक होकर काम करे. कुछ समय के लिए उन्हें कठिनाई होती है, लेकिन परिणाम सुखदायक होता है. श्री चौधरी साकची रामगढि़या सभा में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने कार्यकाल […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेवानिवृत्त डीएसपी केएन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस निर्भीक होकर काम करे. कुछ समय के लिए उन्हें कठिनाई होती है, लेकिन परिणाम सुखदायक होता है. श्री चौधरी साकची रामगढि़या सभा में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के कई अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि एसएसपी एवी होमकर के कार्यकाल में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. श्री चौधरी को एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा तथा एसडीओ ने सम्मानित किया. सभी डीएसपी तथा कई थाना प्रभारियों ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. अतिथियों ने भी अपने संबोधन में उनके कार्यकाल की सराहना की. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे.