गंडा को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की मांग
-गंडा समाज ने सरयू राय को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. झारखंडी ओडि़या गंडा समाज ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा. समाज के अध्यक्ष शेरा बाग ने बताया कि सन 1980 तक बिहार राज्य में गंडा समाज को अनुसूचित जाति का दरजा प्राप्त था, झारखंड गठन के बाद […]
-गंडा समाज ने सरयू राय को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. झारखंडी ओडि़या गंडा समाज ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा. समाज के अध्यक्ष शेरा बाग ने बताया कि सन 1980 तक बिहार राज्य में गंडा समाज को अनुसूचित जाति का दरजा प्राप्त था, झारखंड गठन के बाद से इस लाभ से वे लोग वंचित हैं. गंडा जाति के छात्रों को जातिगत लाभ नहीं मिलने के कारण सामान्य श्रेणी में दाखिला लेना पड़ता है. ज्ञापन सौंपनेवालों मे सनातन महानंद, बजरंग जाल, शंभु चरण टांडी, राजेश नायक, अमित दास, सीमा देवी, फिरोजा देवी, सिकचंद, रेखा, राजहंस, रघुपति मांझी, दीपक नाग आदि शामिल थे.