गोलमुरी : दुर्घटना में पुलिस लाइन का सिपाही घायल
जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस लाइन के सामने बुलेट-बाइक की टक्कर में सिपाही मो अफसर बुरी तरह से घायल हो गया. मो अफसर का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसका पैर टूट गया है. मो अफसर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता का अंगरक्षक था. हाल में उसने गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान दिया है. घटना शुक्रवार की […]
जमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस लाइन के सामने बुलेट-बाइक की टक्कर में सिपाही मो अफसर बुरी तरह से घायल हो गया. मो अफसर का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसका पैर टूट गया है. मो अफसर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता का अंगरक्षक था. हाल में उसने गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान दिया है. घटना शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक मो अफसर गोलमुरी मसजिद से नमाज पढ़कर बाइक से वापस गोलमुरी पुलिस लाइन लौट रहे थे. पुलिस लाइन शहीद स्थल के पास गेट अंदर जाने के क्रम में साकची की तरफ से आ रहे बुलेट चालक ने उनकी बाइक को धक्का मारा. घटना में बुलेट पर सवार युवक रवींद्र सिंह को भी चोट लगी है. पुलिस उसका इलाज सुरक्षा में एमजीएम अस्पताल में करा रही है.