जमशेदपुर प्रखंड में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू (फोटो-13 के आनंद 5,6)

– जाति प्रमाण पत्र के लिए रोजाना सुबह दस बजे से पांच बजे तक अलग काउंटर- पेंशन के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को एक अलग काउंटरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीसी के आदेश पर जाति व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रखंड कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू हो गया. शुक्रवार शाम तक जाति प्रमाण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 1:03 AM

– जाति प्रमाण पत्र के लिए रोजाना सुबह दस बजे से पांच बजे तक अलग काउंटर- पेंशन के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को एक अलग काउंटरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडीसी के आदेश पर जाति व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रखंड कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू हो गया. शुक्रवार शाम तक जाति प्रमाण पत्र के लिए 100 से ज्यादा, आय प्रमाण पत्र के लिए 250 और पेंशन के लिए पौने तीन सौ आवेदन जमा हुए. गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व जनता दरबार में प्रमाण पत्र व पेंशन लाभुकों को छोटे काम के लिए महीनों चक्कर लगाने का मुद्दा उठा था. डीसी ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने, टाइम फ्रेम में प्रमाण पत्र बनाने या आवेदन रद करने की सिस्टम शुरू करने की घोषणा की थी. पेंशन से जुड़े मामले के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अलग काउंटर रहेगा. ———–जमशेदपुर ब्लॉक में जाति, पेंशन समेत अन्य प्रमाण पत्रों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम चालू किया गया है. बीपीएल श्रेणी के लोगों को एक दिन में, जबकि आम लोगों को एक सप्ताह से पंद्रह दिनों के अंदर आवश्यक जांच कर प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. – पारुल सिंह, बीडीओ, जमशेदपुर.—————————क्या कहते उम्मीदवारजमीन का सीमांकन के लिए जमशेदपुर ब्लॉक आया था. सिंगल विंडो काउंटर खुलने से आवेदन जमा करने में सुविधा हुई. – विनीत सिंह, छोटागोविंदपुर.(फोटो 13 कुमार आनंद 7)आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू कर प्रशासन ने अच्छा कदम उठाया है. – श्यामनंद मिश्रा, टीचर्स कॉलोनी.(फोटो 13 कुमार आनंद 8)

Next Article

Exit mobile version