बलमुचू ने डीसी से केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ली (फोटो : हैरी-3)
जमशेदपुर. राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने शुक्रवार को उपायुक्त डा अमिताभ कौशल से मुलाकात की तथा आइएपी( अतिरिक्त केंद्रीय सहायता) की योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि सीआरपीएफ के रेंज मुख्यालय और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के लिए मुसाबनी में खाली स्थान का चयन किया जाये. क्वार्टरों में लोग लंबे समय […]
जमशेदपुर. राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने शुक्रवार को उपायुक्त डा अमिताभ कौशल से मुलाकात की तथा आइएपी( अतिरिक्त केंद्रीय सहायता) की योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि सीआरपीएफ के रेंज मुख्यालय और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के लिए मुसाबनी में खाली स्थान का चयन किया जाये. क्वार्टरों में लोग लंबे समय से रह रहे हैं और उन्हें हटाना उचित नहीं होगा. दिल्ली में कांग्रेस की हार चिंता जनक: बलमुचूबलमुचू ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. भाजपा यहां विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है. पहले कांग्रेस विधायकों पर डोरे डाला, बाद में झाविमो विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया. इसी के लिए मंत्रिमंडल विस्तार रोका गया था.