विइंग यूथ ने तराना संग बांटीं खुशियां

बिइंग यूथ ऑरगनाइजेशन ने नेत्रहीन युवाओं की म्यूजिकल टीम तराना के साथ वेलेंटाइन डे मनाया. इस अवसर पर केट काटा व चॉकलेट बांटा गया. मुख्य अतिथि अध्यक्ष-संजय ठाकुर और टीम तराना के प्रमुख बीरू नाग उपस्थित थे. बीरु नाग ने कहा कि संस्था ने एक नयी सोच व नयी परंपरा की शुरुआत की है. भागदौड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

बिइंग यूथ ऑरगनाइजेशन ने नेत्रहीन युवाओं की म्यूजिकल टीम तराना के साथ वेलेंटाइन डे मनाया. इस अवसर पर केट काटा व चॉकलेट बांटा गया. मुख्य अतिथि अध्यक्ष-संजय ठाकुर और टीम तराना के प्रमुख बीरू नाग उपस्थित थे. बीरु नाग ने कहा कि संस्था ने एक नयी सोच व नयी परंपरा की शुरुआत की है. भागदौड़ के इस समय में जहां लोग केवल अपने लिए सोचते हैं. ऐसे में हम सबों के सोचना व समय निकालना, यह मानवता को दिखाता है. इस अवसर अनामिका शर्मा, जुनैद अहमद, कृष्णकांत यादव, अर्जुन सांडिल, अमित सिन्हा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version