टीडीएस की राशि अपने पास रखी, होगी जेल
जमशेदपुर: आय स्नेत पर कर की कटौती (टीडीएस) की प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीडीएस की राशि को अपने पास या खाते में रखने वालों को जेल भेजा जायेगा. आयकर विभाग ने करवंचना करने वाले ऐसे 200 लोगों को नोटिस भेजकर उक्त चेतावनी दी है. इन लोगों को कहा गया है कि वे नोटिस मिलने […]
जमशेदपुर: आय स्नेत पर कर की कटौती (टीडीएस) की प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीडीएस की राशि को अपने पास या खाते में रखने वालों को जेल भेजा जायेगा. आयकर विभाग ने करवंचना करने वाले ऐसे 200 लोगों को नोटिस भेजकर उक्त चेतावनी दी है.
इन लोगों को कहा गया है कि वे नोटिस मिलने के पांच दिनों के भीतर टीडीएस की राशि जमा करायें. राशि जमा नहीं कराने पर उन्हें जेल तो भेजा ही जायेगा, साथ में जितनी राशि जमा नहीं की गयी है, 1.5} के हिसाब से उसका ब्याज भी उनसे वसूला जायेगा.
अगर ब्याज जमा नहीं किया गया और बकाया मूल राशि जमा करा दी गयी तो ब्याज पर भी अलग से ब्याज वसूला जायेगा. आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने कहा है कि राशि भुगतान में आनाकानी हुई तो जेल भेजने की कार्रवाई की जा सकती है.