एसडीएसएम : नौनिहालों ने दिखायी कला
फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के बीच साइंस और आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने पेपर के जरिये कई जरूरी चीजों को तैयार किया था. बच्चों ने पेपर के जरिये ही खिलौना भी बनाया था. प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रिंसिपल […]
फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के बीच साइंस और आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने पेपर के जरिये कई जरूरी चीजों को तैयार किया था. बच्चों ने पेपर के जरिये ही खिलौना भी बनाया था. प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रिंसिपल श्यामली विरदी ने किया. शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी की सराहना की. इस मौके पर को ऑर्डिनेटर मीरा पल, वाइस प्रिंसिपल रागिनी सिंह समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.