4 घंटे बैठे रहे अधिकारी तब जाकर हुई ग्रामसभा

जमशेदपुर: जेएनएनयूआरएम के तहत खैरबनी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के लिए 4. 61 एकड़ रैयती जमीन अधिग्रहण के लिए खैरबनी सामुटोला सामुदायिक भवन में ग्राम सभा की गयी. इसके लिए सामूटोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने मैदान में टेंट लगाया गया था. दोपहर तक सीओ प्रभात भूषण, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 9:28 AM

जमशेदपुर: जेएनएनयूआरएम के तहत खैरबनी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के लिए 4. 61 एकड़ रैयती जमीन अधिग्रहण के लिए खैरबनी सामुटोला सामुदायिक भवन में ग्राम सभा की गयी. इसके लिए सामूटोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने मैदान में टेंट लगाया गया था.

दोपहर तक सीओ प्रभात भूषण, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारी बैठे रहे, लेकिन एक भी ग्रामीण नहीं आया, ग्रामीण सामुदायिक भवन में डटे थे. हालांकि सामूटोला के प्रधान रंगा मेलगांडी, उप प्रधान बुधराम मेलगांडी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ थे.

3.30 बजे के बाद सभी अधिकारी ने गुरु कोल लाको बोदरा स्मारक सामुदायिक विकास भवन में जाकर ग्राम सभा की. पदाधिकारियों ने कचरा प्लांट के लिए किन-किन लोगों की जमीन अधिग्रहित की जायेगी तथा सरकार से क्या-क्या लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी दी. ग्राम सभा में कुछ लोगों ने कचरा प्लांट लगाने तथा जमीन अधिग्रहण का विरोध भी किया.

Next Article

Exit mobile version