साइबर एक्सपर्ट बनकर पुलिस अफसरों को ठगा

जमशेदपुर: साइबर क्राइम की ट्रेनिंग देने आये दीपक कुमार ने शहर समेत राज्य के कई पुलिस अधिकारियों से लाखों रुपये की ठगी की. दीपक के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.धनबाद पुलिस ने दीपक कुमार को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. दीपक ने सभी पुलिस अफसरों को लैपटॉप देने के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 9:29 AM

जमशेदपुर: साइबर क्राइम की ट्रेनिंग देने आये दीपक कुमार ने शहर समेत राज्य के कई पुलिस अधिकारियों से लाखों रुपये की ठगी की. दीपक के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.धनबाद पुलिस ने दीपक कुमार को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. दीपक ने सभी पुलिस अफसरों को लैपटॉप देने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगाया है. धनबाद के 15 से 18 पुलिस अफसरों को तथा जमशेदपुर के दो पुलिस अफसरों को 22 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक वसूलने के बाद फरार हो गया था.

धनबाद में उसने पहले कई दिनों तक कार्यशाला आयोजित कर उसने पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम से लड़ने का प्रशिक्षण दिया था. इसके बाद उसने पुलिस पदाधिकारियों को अपनी कंपनी से सस्ती कीमत पर लैपटॉप दिलाने की बात कही और 22 से 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. जमशेदपुर में दो वर्ष पूर्व साइबर क्राइम के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ था. शहर में आयोजित प्रशिक्षण में जिन पुलिस पदाधिकारियों को दीपक कुमार ने चूना लगाया है, उनका नाम पता नहीं चल पाया है. सूचना के बाद डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने धनबाद पुलिस से संपर्क किया है. डीएसपी इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि दीपक कुमार ने शहर से कितने अफसरों से ठगी की है.

कई दिनों के बाद हुआ मामला दर्ज
दीपक कुमार द्वारा धनबाद के पुलिस अफसरों को ठगी का शिकार बनाने की घटना के कई दिनों के बाद धनबाद थाना में दीपक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस काफी दिनों तक दीपक की तलाश में जुटी रही. दीपक के लिए धनबाद पुलिस ने शहर की पुलिस से भी संपर्क किया था. धनबाद पुलिस ने कई जिलों के पुलिस ऑफिस को उसकी तसवीर भी उपलब्ध करायी थी. दीपक पुलिस की पकड़ से दूर रहने के बाद में मामला दर्ज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version